Mirzapur News: 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
Wed, 30 Mar 2022

आरोपी विद्या सोनकर कृष्णानगर थाना कोतवाली कटरा को नटवा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया
मिर्ज़ापुर: अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
मंगलवार को उपनिरीक्षक नीलम तिवारी चौकी प्रभारी नटवा अपने हमराही ओम प्रकाश यादव के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त विद्या सोनकर पुत्र सदाफल सोनकर निवासी कृष्णानगर थाना कोतवाली कटरा को नटवा तिराहा के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल