Mirzapur News : ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

अहरौरा थाना क्षेत्रान्तर्गत भगवतीदेई के पास ट्रैक्टर का गुल्ला टूट जाने से ट्रैक्टर पलट गया जिससे चालक की हुई मौत

 
 ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

घायल सुरेश को ट्रामा सेण्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

मिर्ज़ापुर: थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत रविवार को सुबह समय करीब 6:30 बजे ट्रैक्टर सवार सभी लोग गुप्तधाम बिहार से दर्शन करके वापस घर आ रहे थे। थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत भगवतीदेई के पास ट्रैक्टर का गुल्ला टूट जाने से ट्रैक्टर पलट गया और ट्राली ट्रैक्टर पर चढ़ गई।

जिससे ट्रैक्टर पलट गया और ट्रैक्टर चला रहे मक्खन लाल पुत्र लल्लू निवासी बहेरा थाना चुनार उम्र करीब 50 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी तथा सुरेश राम पुत्र लालवती निवासी वनइमिलिया थाना अहरौरा उम्र करीब 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये और अन्य चोटिल हो गए।

मौके पर पहुँचे पुलिस ने सभी घायलों को अहरौरा सीएचसी (CHC) भेजवाया गया जहा इलाज के दौरान घायल सुरेश को ट्रामा सेण्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा मृतक मक्खन लाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल