Mirzapur News: मिर्ज़ापुर पहुँचे ओवैसी, समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर कसा तंज
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मिर्ज़ापुर से एक रैली को संबोधित किया।

सपा बीजेपी को नहीं हरा पाएगी।
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी (Owaisi in Uttar Pradesh) ने सपा और बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने नगर विधानसभा क्षेत्र के बसही मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा-भाजपा (BJP) पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव अपने मंच पर अल्पसंख्यक समाज को बैठाने से कतराते हैं।
वह हिजाब हिसाब के मुद्दे पर खामोश हो जाते हैं। आपको नेता बनाने और हिस्सा दिलाने की यह लड़ाई है। मुसलमानों के 10 में से 7 बच्चे पढ़ना लिखना नहीं जानते, हिसाब किताब भी नहीं जानते, वह मज़दूरी करते है।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: आज मिर्ज़ापुर में रोड शो करेंगी Anupriya Patel की माँ Krishna Patelसपा बीजेपी को नहीं हरा पाएगी:
ओवैसी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश (MIRZAPUR NEWS) की जनता ने बीजेपी को 5 साल दिया था। डबल इंजन की सरकार ने मिर्ज़ापुर ज़िले में ही विकास का काम नहीं किया। पूर्वांचल को जोड़ने वाला गंगा नदी पर बना शास्त्री ब्रिज कभी भी गिर सकता है। अगर आप समझते हैं कि, सपा बीजेपी को हरा पाएंगे तो यह आपकी गलतफहमी है। 2019 में बीएसपी और सपा मिलकर लड़े थे।
अल्प संख्यक समुदाय ने 75% वोट दिया:
अल्प संख्यक समुदाय ने 75% वोट दिया था। इसके बावजूद दोनों को महज 15 सीट ही मिली। उन्होंने कहा कि आप अपना विधायक बनाए, 2.5 साल बाबूराम कुशवाहा मुख्यमंत्री बनेंगे तो 2.5 साल दलित परिवार का मुख्यमंत्री होगा।