Mirzapur News : एमएलसी चुनाव के लिये सभी विकास खण्ड व नगर पालिका/पंचायतों में बनाये गये मतदेय स्थल

मिर्ज़ापुर प्राधिकारी निर्वाचन में 2055 मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे।
मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश विधान परिषद, मिर्ज़ापुर - सोनभद्र स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र ने सभी विकास खण्डो नगर पंचायत व नगर पालिकाओं में मतदेय स्थल बनाये गये हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि मिर्ज़ापुर-सोनभद्र प्राधिकारी निर्वाचन में कुल 3660 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें से 2055 मतदाता मिर्ज़ापुर तथा शेष जनपद सोनभद्र के मतदाता शामिल हैं।
उन्होने बताया कि जनपद मिर्ज़ापुर में बनायें गये मतदेंय स्थलों में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय छानबे (विजयपुर) में 236 मतदाता, विकास खण्ड कार्यालय लालगंज में 121, विकास खण्ड कार्यालय हलिया में 192, विकास खण्ड कार्यालय पटेहरा कला में 117, विकास खण्ड कार्यालय पड़री/पहाड़ी में 114, विकास खण्ड कार्यालय सिटी में 209,
कार्यालय नगर पालिका परिषद घंटाघर में 87, खण्ड विकास अधिकारी चील्ह में 105, नगर पंचायत कार्यालय कछवा में 13, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मझवा में 116, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में 81, नगर पालिका परिषद चुनार में 26, विकास खण्ड कार्यालय नरायनपुर 202, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय जमालपुर 219, नगर पालिका परिषद अहरौरा में 26 तथा मतदेय स्थल खण्ड विकास कार्यालय राजगढ़ में 191 मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल