Mirzapur News : नगर विधानसभा में छिड़ी पोस्टर वॉर, सपा और बीजेपी के कथित पोस्टर सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रहे वायरल

मिर्ज़ापुर, डिजिटल डेस्क : नगर विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ते हुए और भी विकराल रूप धारण करने लगा है। जिसमें तामाम राजनैतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
एक ओर चुनाव प्रचार सम्पूर्ण रूप से डिजिटल होता नज़र आ रहा है वहीं इसके नए आयाम भी सामने आ रहे हैं। पार्टियां वर्चुअल रैली और हैशटैग मुहीम के ज़रिए अपनी बात जनता के बीच पहुँचा रही हैं। इस आधुनिक हो चुकी चुनावी रणनीति में इस वक़्त फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम अहम भूमिका निभा रहे हैं।
डिजिटल वर्चस्व :
चुनाव आयोग ने कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए राजनैतिक दलों से ऑनलाइन कैम्पेयन करने की सलाह दी थी। जिससे सड़कों पर ज़्यादा भीड़ नही होगी और लोगों के बीच सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से बड़ी तेज़ी से पहुँचा जा सकेगा।
2022 के विधानसभा चुनाव में ज़्यादा फॉलोवर्स और फैन बेस वाले नेताओं का ही बोलबाला है, इस वक़्त "डिजिटल वर्चस्व" की लड़ाई जारी है। जिसके अधिक फॉलोवर्स हैं या वेरिफाइड "ब्लू टिक" धारी सोशल मीडिया अकाउंट्स हैं उन पर लाइक्स और कॉमेंट्स की भरमार देखने को मिल रही है और वही नेता ज़्यादा प्रभावशाली ढंग से अपनी बातों को जनता के बीच पहुँचाने में सफल हो रहे हैं।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: मड़िहान में युवक को ऊर्जा मंत्री का पोस्टर फाड़ना पड़ा भारी, गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जिले के नगर विधानसभा क्षेत्र में लगभग सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की है। लेकिन दो राजनैतिक दलों के बीच इस वक़्त कथित रूप से "पोस्टर वॉर" (Poster War) शुरू हो गयी है। दोनों पार्टियों के समर्थक सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करके अपना "डिजिटल वर्चस्व" स्थापित करने में लगे हुए हैं।
जिले के भाजपा समर्थकों ने सपा से नगर विधानसभा प्रत्याशी कैलाश चौरसिया (Kailash Chaurasia) पर निशाना साधते हुए एक पोस्टर शेयर किया था जिससे सियासी गलियारों में चुनावी चक्कलस बढ़ गई।
इस पोस्टर के जवाब में सपा समर्थकों ने भी भाजपा प्रत्याशी रत्नाकर मिश्रा (Ratnakar Mishra) पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर ये पोस्टर शेयर किया है।
इस वक़्त चुनावी धुरंदर अखाड़े में कूद पड़े हैं और नए नए दांव पेंच आज़मा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा इस रणभूमि कौन किसे धूल चटाने में कामयाब होगा और होगा शिकस्त का शिकार।