Mirzapur News: नगर में धूम-धाम से निकली Ratnakar Mishra की बाइक रैली

मिर्ज़ापुर 396 नगर विधानसभा प्रत्याशी रतनाकर मिश्र की बाइक रैली निकाली गई।

 
Self
मिर्ज़ापुर नगर विधानसभा प्रत्याशी - Ratnakar Mishra

 

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में नगर विधानसभा रत्नाकर मिश्रा (Ratnakar Mishra MLA) की बाइक रैली निकाली गई। जिसमें तकरीबन 50 बाइक पर सवार रत्नाकर मिश्रा के सपोर्ट नज़र आए। यह सब उनके लिए जनता से वोट की अपील करते हुए नजर आए। रैली में स्वयं रत्नाकर मिश्रा भी मौजूद रहे, जो पीछे लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए। Ratnakar Mishra नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं, जिन्होंने मिर्ज़ापुर ऑफिशियल को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देते हुए, अपने जीवन के कई पहलुओं से हमें वाकिफ कराया।

बाइक रैली:

बाइक रैली में सभी लोग भगवा साफा बांधे हुए, "जय श्रीराम" के नारे लगाते हुए नज़र आ रहे है। इतना ही नहीं इस रैली में पुष्प वर्षा भी देखने को मिली। आगे-आगे बाइक सवार "जय श्री राम" के नारे लगाते हुए साथ ही रत्नाकर मिश्रा के सपोर्ट में उनका भी नारा लगाते दिखे। तो वही पीछे जीप में रत्नाकर मिश्रा भी हाथ जोड़ते हुए लोगों का अभिवादन करते हुए नज़र आये। ऐसे में इस रैली में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली और सभी लोग रत्नाकर मिश्रा के सपोर्ट में नजर आए।

396 नगर विधानसभा:

रत्नाकर मिश्रा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी हैं और नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 2017 के चुनाव में उन्हें प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त हुई थी। ऐसे में इस बार भी भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा जताते हुए, उन्हें दोबारा चुनावी रणभूमि में उतारा है।