Mirzapur News: एसपी सिटी ने सदर थानों के अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा की तथा विवेचकगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया
एसपी सिटी संजय वर्मा ने विवेचनाओं के निस्तारण, संगीन अपराध, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, चोरी लूट आदि के समीक्षा की

मिर्ज़ापुर: शनिवार को पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सदर क्षेत्रांतर्गत थाना कोतवाली देहात व थाना कछवा का अर्दली रूम अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा की गई।
अपराधों की समीक्षा व विवेचनाओं के निस्तारण, संगीन अपराध, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, चोरी लूट आदि के अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति व उनके निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की गयी।
लंबित विवेचनाओं को अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों, चरित्र सत्यापन, सम्मन, वारंट, टॉप टेन अपराधी पर कार्यवाही, एचएस पर कार्यवाही व अन्य दायित्वों की व्यापक समीक्षा कर निर्देश दिए गए।
बीट प्रभारियों को अपने बीट की संपूर्ण जानकारी व अपराध एवं अपराधियों के बारे में जानकारी व गांव मुहल्लों में निरंतर भ्रमण कर पुराने एवं भूमि विवादो के प्रभावी समाधान हेतु निर्देशित किया गया।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना/चौकी प्रभारी को साफ सफाई पर विशेष सतर्कता बरतने व मिशन शक्ति अभियान तथा महिला हेल्प डेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने एवं सुदृढ़ कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के प्रति आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात व थानाध्यक्ष कछवां सहित विवेचकगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल