Mirzapur News: एसपी ने थाना कोतवाली देहात का किया आकस्मिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर अजय कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली देहात का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

मिर्ज़ापुर: शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर अजय कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली देहात का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष तथा कार्यालयी अभिलेखो के रख-रखाव का आकलन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
थाने पर बनायें गए साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान, स्वावलंबन तथा जागरूकता के क्रम में शासन द्वारा चलायें जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक करने हुए उन्हे उनके अधिकारो के बारें में जानकारी देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।थाने पर पंजीकृत मुकदमों में वांछित अभियुक्तों, ईनामिया, जिलाबदर, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों जैसे-अपराध रजिस्टर भूमि विवाद रजिस्टर ग्राम अपराध रजिस्टर, इत्यादि गहनता से चेक किया गया तथा सम्बन्धित को अभिलेखो को अद्यावधिक करायें जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण एवं गैंगेस्टर अधिनियम में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा रात्रि गश्त/चेकिंग नियमित रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात सहित थानें के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल