Mirzapur News : एसपी ने रेही व पतारकलां गांव के ग्रामीणों के साथ कि बैठक

मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 का शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत बर्नेबुल घोषित ग्राम रेही व पतारकलां में बर्नेबिल चिन्हित व्यक्तियों को हिदायत दिया गया|
तथा चुनाव आचार संहिता का उल्लघन करने वाले व सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की हिदायत दी गयी। प्रभारी निरीक्षक लालगंज को क्षेत्र के लाइसेंसी शस्त्रों को शतप्रतिशत जमा करने की सख्त हिदायत दिया गया।
क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्ति व आम जनमानस के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे मे पुछा गया तथा अधिक से अधिक व्यक्तियों द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 मे सकुशल मतदान मे प्रतिभाग करने हेतु जागरूक करते हुए सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज उमाशंकर सिंह, नायब तहसीलदार मड़िहान, प्रभारी निरीक्षक लालगंज विजय कुमार चौरसिया, चौकी प्रभारी दुबारकलां उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल