Mirzapur News: अलग प्रकार से नामांकन करने पहुंचे सपा नेता कैलाश चौरसिया, स्कूटी की सहायता से भरा नामांकन

मुहूर्त के समय को देखते हुए स्कूटी से नामांकन करने पहुंचे पूर्व विधायक कैलाश चौरसिया।

 
kailash chaurasiya mirzpaur
Kailash Chaurasia : मिर्ज़ापुर नगर से लड़ेंगे चुनाव।


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: समाजवादी पार्टी से नगर सीट पर पूर्व विधायक कैलाश चौरसिया को मुहूर्त के हिसाब से 12:45 बजे नामांकन भरने पहुंचना था। वह विंध्याचल से आ रहे थे, तो संकट मोचन के बाद वाहनों के काफिले के चलते लंबा जाम लग गया। जाम लगने के कारण मुहूर्त में देर होने लगी, तो कैलाश चौरसिया (Kailash Chaurasiya SP) स्कूटी से ही कलेक्ट्रेट पहुंच गए और अपने मुहूर्त के समय रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में चले गए।

समय के चलते कई लोगों को वापस लौटना पड़ा। मिर्ज़ापुर (Mirzapur) नगर में सोमवार को 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 12:00 बजे से शुरू हुए नामांकन का सिलसिला लगभग 3:00 बजे तक चला। 3:00 बजे के बाद भी कई सारे लोग नामांकन करने पहुंचे। लेकिन समय ज्यादा होने की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ गया। इसमें नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी के संतोष कुमार एवं दो अन्य नामांकन करने पहुंचे थे। जिनको समय बीतने के कारण वापस लौटना पड़ गया।

मिर्ज़ापुर नगर में त्रिमूर्ति:

कैलाश चौरसिया और रत्नाकर मिश्रा (Ratnakar Mishra) के नामांकन भरने के बाद मिर्ज़ापुर नगर में राजनीति का पारा अब बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश की तीन बड़ी राजनीतिक पार्टी जिनके बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। समाजवादी पार्टी ने जहां कैलाश चौरसिया पर दोबारा भरोसा जताया है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी रत्नाकर मिश्रा पर दोबारा अपना भरोसा जताया। वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस बार राजन पाठक को चुनाव में उतारा है।

यह भी पढ़े: वीडियो : रत्नाकर मिश्रा का एक विशेष समुदाय पर वायरल बयान, कहा - "मुझे भारत माता को न मानने वाले देशद्रोहियों का वोट नहीं चाहिए"

सर्वर की रही समस्या:

चुनाव (MIRZAPUR ELECTION NEWS) लड़ने वाले प्रत्याशियों नामांकन शुल्क बैंक में जमा करना होता है। लेकिन सोमवार को बैंक में शुल्क के लिए प्रत्याशियों को परेशान होना पड़ा। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं चुनार से प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि नामांकन में 2 दिन बचे हुए हैं, ऐसे में नामांकन शुल्क बैंक में जमा होने से परेशानी हो रही है। ऐसे में इस बात की मांग की गई है कि, किसी वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम किया जाए।