Mirzapur News: एमएलसी चुनाव में नामांकन वापस लेने वाले सपा नेता पार्टी से निष्कासित

एमएलसी चुनाव में नामांकन वापस लेने के बाद, मिर्ज़ापुर में समाजवादी पार्टी से रमेश सिंह यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

 
IMAGE: AMAR UJALA

मिर्ज़ापुर एमएलसी चुनाव।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: विधान परिषद चुनाव (MLC ELECTIONS MIRZAPUR) में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह यादव (RAMESH SINGH YADAV) द्वारा बुधवार को नामांकन वापस लिए जाने के बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है। मिर्ज़ापुर (MIRZAPUR) जिला अध्यक्ष देवी चौधरी ने बताया कि, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण रमेश यादव और सुनील यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

मिर्ज़ापुर में समाजवादी पार्टी (SAMAJWADI PARTY) से रमेश सिंह यादव ने सोमवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष और पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ नामांकन किया गया था। नामांकन के बाद कयास लगाया जा रहा था कि, सपा प्रत्याशी लड़ाई में नहीं हैं। इस बीच सपा प्रत्याशी प्रत्याशी रमेश यादव ने बुधवार की सुबह डीएम कार्यालय में जाकर नामांकन वापस ले लिया।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: दहेज उत्पीड़न के मामले में दो आरोपियों को किया गया गिरफ़्तार

मिर्ज़ापुर प्राधिकारी निर्वाचन को लेकर बुधवार का दिन काफी खास रहा। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह ने सुबह नामांकन वापस ले लिया। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्याम नारायण उर्फ विनीत सिंह निर्विरोध हो गए। एक निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद का भी नामांकन मंगलवार को निरस्त हो गया था।