Mirzapur News: एसपी ने अदलपुरा स्थित शीतला मंदिर पर लगी सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना चुनार क्षेत्र अन्तर्गत अदलपुरा स्थित माता शीतला मंदिर पर लगी सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

मिर्ज़ापुर: सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा चैत्र नवरात्र मेला के दृष्टिगत थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत अदलपुरा स्थित माता शीतला मंदिर पर दर्शनार्थियों/श्रद्धालुगण की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटीरत् अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस दौरान कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारीगण से जानकारी प्राप्त कर, आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चुनार, प्रभारी निरीक्षक चुनार, चौकी प्रभारी अदलपुरा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल