Mirzapur News: नारायनपर और लालगंज के छात्र फँसे है यूक्रेन में, लगा रहे मदद की गुहार
नारायनपुर एवं लालगंज के छात्र-छात्राएं अभी तक यूक्रेन में फंसे हुए हैं, जो मदद की गुहार लगा रहे हैं।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur News) से यूक्रेन में फंसे जनपद के छात्र-छात्राएं लगातार वहां के हालात को स्वजन से अपनी तकलीफ बयां कर रहे हैं। वह लोग भारत सरकार से सुरक्षित घर बुलाने की गुहार लगातार कर रहे हैं। चुनार के नरायनपुर के बघेड़ी गांव के शिक्षक की पुत्री एवं एमबीबीएस की छात्रा श्रेया सिंह यूक्रेन व रोमानिया के बार्डर पर फंसी है। उसके साथ यूपी के वाराणसी, गोंडा समेत देश के दूसरे प्रदेशों के आठ छात्र भी उसके साथ मौजूद है। श्रेया चार वर्ष से यूक्रेन (Russia-Ukraine Conflict) के तरनोपिल शहर में स्थित तरनोपिल मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: अज्ञात युवक का शव मिला,हत्या की आशंका
विस्तार:
मिर्ज़ापुर (MIRZAPUR) की श्रेया वहां पर पढ़ने वाले यूपी (UP NEWS) व दूसरे प्रदेशों के छात्रों के साथ प्राइवेट वाहन करके किसी प्रकार से यूक्रेन-रोमानिया बार्डर पर शनिवार को पहुंच गई, लेकिन बंद बार्डर का 24 घंटे से अधिक समय से खुलने का इंतजार कर रही है। लालगंज थाना क्षेत्र धसड़ा राजा गांव निवासी सुबेदार शीतला प्रसाद पांडेय व उनकी पत्नी एमबीबीएस पुत्र विनय कुमार की सलामती को मन्नत मांग रहे हैं, वह पोलैंड के बार्डर पर पहुंच गए हैं। आर्मी में सूबेदार पिता शीतला प्रसाद पांडेय फैक्स करके उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट को इस बात से अवगत कराया है। शासन द्वारा मिली जानकारी के बाद मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने परिजनों से फोन पर बात करके उन्हें सांत्वना दी है। विनय कुमार पांडे यूक्रेन विश्वविद्यालय से टैक्सी करके पोलैंड बार्डर पर पहुंच गया है। स्वजन ने बताया कि अब मोबाइल बन्द हो गया है जिसकी वजह से दोनों परेशान है।
मिर्ज़ापुर नगर के कटरा निवासी सुरेंद्र मौर्या की चार संतानों में सबसे छोटी बेटी सोनम यूक्रेन (Ukraine) के सुमी शहर में फंसी हुई है। इस दौरान उसने वहां की खौफनाक, दिल दहला देने वाली वीडियो सांझा किया, जिसे देखकर लग रहा था कि वहां के हालात बिगड़े हुए हैं।