Mirzapur News: आंख पर पट्टी बांध खेलते समय ट्रैक्टर की चपेट में आने किशोर की हुई मौत

आंख पर पट्टी बांध कर खेलते समय 12 वर्षीय किशोर की ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई मौत
 
आंख पर पट्टी बांध खेलते समय ट्रैक्टर की चपेट में आने किशोर की हुई मौत

परिजनों द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया रास्ते में ही किशोर ने दम तोड़ दिया।

 

मिर्ज़ापुर: कछवां थाना क्षेत्र के आही तिवारीपुरा गांव निवासी 12 वर्षीय प्रवीन यादव पुत्र दीपनरायन यादव गांव के बच्चों के साथ खेल रहा था। बच्चे आँख पर पट्टी बांधकर खेल - खेल रहे थे। तभी अचानक सड़क पर पहुच गए जिससे किशोर की ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया।

 

घटना की जानकारी होने पर आस-पास के लोग व परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजन आनन-फानन में घायल किशोर को लेकर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए निकल गए लेकिन रास्ते में ही किशोर ने दम तोड़ दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक किशोर घर का इकलौता बेटा था जो कक्षा 5 का छात्र था।


रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल