Mirzapur News: जिलाधिकारी ने मलेरिया एवं डेंगू जागरूकता रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मलेरिया एवं डेंगू जागरूकता रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू, मलेरिया आदि कई तरह की बीमारियां फैल रही है उसी के दृष्टिगत यह रथ फैमिली हेल्थ इण्डिया एम्बेड परियोजना के तहत चिहिन्त जनपद के चार विकास खण्ड यथा हलिया, छानबे, कोन एवं राजगढ़ में जाकर चिहिन्त 100 गांवों में मलेरिया, डेंगू एवं अन्य बेक्टर जनित रोगों से बचाव के सम्बन्ध में लोेगों को जागरूक करेगा।
उन्होने बताया कि रथ के माध्यम से लोगो को अपने आस पास पानी न इकट्टा होने दे, पानी को ढककर साफ व स्वच्छ बर्तन मे ही रखें और समय-समय पर पानी बदलते रहें। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेंन्द्र प्रसाद ने बताया कि इस अभियान में बेसिक शिक्षा, पंचायत विभाग व बाल विकास विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों के सहयोग में फेमिली हेल्थ इंडिया द्वारा कार्य किया जा रहा हैं।
#मिर्ज़ापुर में "मलेरिया एवं डेंगू जागरूकता" रथ को डीएम @divyamittal_IAS ने किया रवाना@DM_MIRZAPUR #Mirzapur #MirzapurOfficial #UttarPradesh #dmmirzapur #dengue #mirzapurnews #Awareness #MirzapurUpdate #news #NewsUpdate pic.twitter.com/YyQnMlPFAy
— Mirzapur Official™ (@Mirzapuroffical) December 26, 2022
जनपद के 100 गांवो को चिन्हित किया गया है गांवों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अभी सन्देश व फोटो के माध्यम से ही सहयोग किया गया लेकिन अब वीडियों के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा कि वैन को पूरे शहर में घुमाने के बाद राजगढ़, लालगंज, छानबे व चील्ह में दो दिनों तक गांव-गांव व कस्बो में घुमाया जायेगा। उन्होने कहा कि संस्था का एक मात्र उद्देश्य है कि समाज के हर व्यक्ति को वेक्टर जनित रोगों से जागरूक करने का काम किया जाये। इस अवसर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।