Mirzapur News : जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विन्ध्य कॉरिडोर का किया निरीक्षण

मिर्ज़ापुर: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को विंध्याचल पहुच कर माँ विंध्यवासिनी धाम में निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा की मंदिर पर परिक्रमा पथ के निर्धारित मानक को पूरा किया जाय तथा जो भी निर्माण कार्य कराया जाय उसमे गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। उंन्होने यह भी कहा कि समय - समय पर प्रयोग होने वाली सामग्रियों की जांच भी टेक्निकल टीम द्वारा करायी जाएगी। गुणवत्ता खराब पाए जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के समय पक्का घाट पर निर्माण कार्य मे तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि नालियों की खुदाई व पेयजल पाइप का कार्य पूरा होने के साथ मिट्टी डालकर रास्ते को समतल कर दिया जाए। इस दौरान, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशाषी अभियंता जल निगत, सहायक पर्यटन व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल