Mirzapur News: फर्ज़ी IPS बन कर भौकाल बनाने वाला आरोपी पकड़ा गया
फर्जी आईपीएस बनकर भौकाल बनाने व पुलिसकर्मियों को फोन करने वाले एक व्यक्ति को अदलहाट पुलिस ने धर दबोचा।

जिले में कई अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवा कर भौकाल बना चुका है आरोपी
मिर्ज़ापुर: बुधवार को फर्जी आईपीएस बनकर भौकाल बनाने व पुलिसकर्मियों को फोन करने वाले एक व्यक्ति को अदलहाट पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस ने युवक के खिलाफ 151 की कार्रवाई की। एएसपी (ASP)सिटी संजय वर्मा ने बताया कि अदलहाट थाना क्षेत्र के रस्तोगी तालाब गांव निवासी आयुष श्रीवास्तव उर्फ आकाश श्रीवास्तव खुद को आईपीएस (IPS) बनकर पुलिसकर्मियों को फोन कर परेशान करता था।
कभी इंप्रेशन जमाने के लिए मिर्जापुर में कई अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवा कर भौकाल बना चुका है यह शक़्स अब तक किसी भी अपराध में सम्मिलित नहीं पाया गया है। गिरफ्तार कर जांच किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल