Mirzapur News : रेलवे संपत्ति की चोरी किए सामान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर: अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा चोरी की गयी रेलवे की आठ पीस आर्म राड इंसुलेटर, सात क्लैंप हुक के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष पड़री उपनिरीक्षक माधव सिंह अपने हमराही संजय सिंह, शील कुमार व शिवम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नदी गहना अंडरपास के नीचे से तीन अभियुक्त रामकृपाल बिंद पुत्र राधेश्याम बिंद निवासी हुरुवा थाना पडरी, राम तेरस पुत्र अमृतलाल निवासी लखमापुर थाना कोतवाली देहात, उदल पुत्र ओमप्रकाश निवासी लखमापुर थाना कोतवाली देहात के पास से चोरी की गयी रेलवे की सम्पत्ति 8 पीस आर्म राड इंसुलेटर, 7 क्लैंप हुक के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना पड़री पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा गया।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल