Mirzapur News: पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने खाया ज़हर, हालात गंभीर
परिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने खाया जहर अस्पताल में भर्ती।

पति से हुआ था विवाद।
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) कलवारी गांव निवासिनि विवाहिता ने पारिवारिक कलह (Women eats poisonous stuff from family dispute) से ऊबकर जहरीला पदार्थ खा लिया है। हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए परिजन सीएचसी ले गए। अधीक्षक डाक्टर महेंद्र चौधरी ने बाताया कि, उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। परिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने खाया जहर अस्पताल में भर्ती।
विस्तार:
परमेश्वर दूबे की पत्नी नीलू का बुधवार को पति से विवाद हो गया। इसके बाद नीलू ने जहर खा लिया। कुछ समय बाद वह अचेत होने लगी, अपनी मां की हालात नाजुक स्थिति देख बच्चे शोरगुल करने लगे। बच्चों की चीख पुकार सुन परमेश्वर ने आनन फानन में पत्नी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में भर्ती कराया है। अस्पताल अधीक्षक महेंद्र चौधरी ने बताया कि मामला गम्भीर होने पर पुलिस को सूचना दी जाएगी।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: फर्ज़ी IPS बन कर भौकाल बनाने वाला आरोपी पकड़ा गया