Mirzapur News: पैदल चल रहे व्यक्ति को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत

ईट से लदे ट्रैक्टर वाले ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

 
image: NDTV

बैंक के सामने हुआ हादसा।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) के जिगना विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा लालगंज मार्ग पर रविवार की शाम करीब 5.45 बजे विजयपुर नई बस्ती स्टेट बैंक (man killed by truck) के सामने घर से विजयपुर बाजार सब्जी लेने पैदल जा रहे व्यक्ति को पीछे से ईंट लदे ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने गैपुरा-लालगंज मार्ग जाम कर दिया।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: भदोही में लहसुन के पौधों के बीच लगे हुए थे अफ़ीम के पौधें, 2 लोगों पर केस दर्ज़

विस्तार:

विजयपुर नई बस्ती निवासी राजेश कुमार मोदनवाल, पुत्र दीपचंद रविवार की शाम करीब 5.45 बजे विजयपुर बाजार सब्जी खरीदने के लिए पैदल ही जा रहे थे। स्टेट बैंक के सामने पहुंचे ही थे तभी अचानक गैपुरा की तरफ से ईंट लेकर आ रहे ट्रैक्टर (Man crushed by tractor) ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजन मौके पर पहुंच गए, मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक दो भाई में सबसे बड़ा था। घर पर ही हलवाई की छोटी दुकान किया था। पत्नी बीनू देवी का रो-रो कर हाल बेहाल हैं। मृतक को एक पुत्र विशेष व एक पुत्री कनक है। छोटा भाई राजू है। जाम लगाकर परिजनों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ने व मुवावजे की मांग किया। मौके पर विंध्याचल कोतवाली प्रभारी नीरज पाठक मौके पर पहुंचे।