Mirzapur News : कार व मोटरसाइकिल में भिड़न्त दो युवक घायल

कार व मोटरसाइकिल जबरजस्त भिड़न्त हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए
 
कार व मोटरसाइकिल भिड़न्त दो युवक घायल
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया

मिर्ज़ापुर: थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत संतोषी माता मंदिर ओवर ब्रिज के पास रविवार को दोपहर समय करीब 12:20 बजे कार व मोटरसाइकिल में जबरजस्त भिड़न्त हो गई। जिसमें बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मोटरसाइकिल चालक विपिन सिंह पुत्र बालेंद्र सिंह निवासी गोरैया कला थाना मांडा जनपद प्रयागराज, उम्र (22) वर्ष व सवार राजेश सिंह पुत्र स्वर्गीय रघुराज सिंह निवासी महेशपुर थाना हलिया जनपद मिर्जापुर को गंभीर चोटे आयी है।

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ड्रमंडगंज ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको ने उपचार के दौरान जिला अस्पताल मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया। हलिया पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई किया जा रही है|

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल