Mirzapur News : चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर आयोजित किये गये विविध कार्यक्रम

नगर मजिस्ट्रेट द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ
मिर्ज़ापुर: शुक्रवार को देश के स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में सरीक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो एवं शहीदो के स्मृति में आयोजित चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव जनपद में पूरे हर्षाे उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के ऐतिहासिक शहीद उद्यान पार्क नारघाट में जिला प्रशासन के द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित व शहीदो की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर सूचना विभाग के पंजीकृत लोक गायक बेचन राम विन्द द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर शहीदो को नमन किया गया। इस अवसर पर अधिकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर ओम प्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल