Mirzapur News: मिर्ज़ापुर से बोले योगी आदित्यनाथ "हर घर में मिलेगा शुद्ध पेयजल"
मिर्ज़ापुर की माटी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ मौजूद रहें, जहाँ पर योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर तंज कसा।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur News) के बरकछा में आयोजित BJP की जनसभा रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
विस्तार:
उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा कहा कि, आजादी के बाद से लेकर मिर्ज़ापुर (Mirzapur) जिला तमाम समस्याओं से जूझ रहा है। विपुल संपदा के बावजूद जिले के लोगों की उपेक्षा की गई, उनके विकास पर ध्यान नहीं दिया गया। यह जिला विपुल सम्पदा से सम्पन्न होने के बावजूद भू-माफियाओं के हवाले कर दिया गया था, जिन्होंने इसके संपदा की मची लूट में हिस्सा लिया और जिले में पेयजल की भीषण समस्या का समाधान तक नहीं किया। जनता के स्वास्थ्य की परवाह तक नहीं की गई, लोग पानी के लिए तरसते थे। योगी ने कहा कि जिन लोगों ने आपको एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाया है। उन लोगों ने अब सबक सिखाने का वक्त आ गया है । उन लोगों को एक एक वोट के लिए तरसाना हैं।
हर घर को शुद्ध पेयजल मिलेगा:
जनहित के लिए केंद्र सरकार ने हर घर को नल से जोड़ने का संकल्प लिया गया है। यह आपके वोट का ही परिणाम है कि अब हर घर को शुद्ध पेयजल नल के माध्यम से मिलेगा। योगी ने कहा कि, क्षेत्र अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहा। मां विंध्यवासिनी के नाम से मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ हो चुका है। इसके साथ ही पड़ोसी जनपद सोनभद्र व भदोही में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है। विंध्याचल धाम (Vindhya Corridor) में भी भक्तों की सुरक्षा व सुविधा के लिए ध्यान नहीं दिया गया। मोदी सरकार (PM Modi) ने विश्वनाथ कॉरिडोर के तहत विंध्याचल धाम को भी कारीडोर के रूप में सजाने संवारने का काम कर रही है।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: मिर्ज़ापुर में नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, योगी आदित्यनाथ ने कही यह बड़ी बात
योगी ने कहा कि गरीबों, नौजवानों, महिलाओं और किसानों के लिए सरकार की तमाम योजनाएं हैं। उन्होंने भाजपा अपना दल (S) और निषाद पार्टी के प्रत्याशियों को दमदार सहयोग करके प्रदेश में अच्छी सरकार बनाने का आह्वान किया।
मंच पर केंद्रीय मंत्री एस पी बघेल, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद रमेश बिंद, सांसद गोरखनाथ पांडेय, विधायक रत्नाकर मिश्र, अनुराग पटेल, रमाशंकर सिंह पटेल, राहुल प्रकाश कोल, शुचिस्मिता मौर्या, अनामिका चौधरी आदि सदस्य मौजूद रहें।