Mirzapur News: मिर्ज़ापुर की सड़कों पर लगें "Kailash Chaurasiya" के नारे, लोगों ने पहनाई कैलाश चौरसिया को माला

मिर्ज़ापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चौरसिया की रैली निकाली गई

 
मिर्ज़ापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चौरसिया की रैली निकाली गई
Kailash Chaurasiya : कैलाश चौरसिया की भव्य बाइक रैली


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) नगर विधानसभा में चुनाव में इस बार 3 प्रत्याशियों पर सबकी उम्मीद टिकी हुई है। कैलाश चौरसिया, रत्नाकर मिश्रा और राजन पाठक। इन तीनों के बीच इस सीट पर जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है। ऐसे में एक के बाद एक दो बड़े प्रत्याशियों की रैली निकाली गई। पहले रत्नाकर मिश्रा की बाइक रैली निकाली गई, उसके अगले दिन कैलाश चौरसिया (KAILASH CHAURASIYA) की बाइक रैली निकाली गई। ऐसे में दोनों प्रत्याशियों की रैली में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: 5 मार्च को मिर्ज़ापुर आ सकते है समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष Akhilesh Yadav

 

बाइक रैली:

बाइक रैली वाली इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आगे-आगे समाजवादी पार्टी (SAMAJWADI PARTY) के कार्यकर्ता एवं कैलाश चौरसिया के समर्थकों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। वह बाइक पर आगे चल रहे थे, और कैलाश चौरसिया के नाम का जय-जयकार कर रहे थे। पीछे खुली जीप में कैलाश चौरसिया भी जनता का अभिवादन करते हुए नजर आए। जनता में से कई व्यक्तिओं ने तो कैलाश चौरसिया को माला भी पहनाई, इस पर कैलाश से काफी खुश हुए। बाइक रैली में कैलाश चौरसिया के नाम का गाना भी बजा, जिसे आप इस वीडियो में सुन सकते हैं।