Mirzapur: आर्केस्ट्रा में डांस पर दूल्हे व बारातियों की पिटाई, लड़की वालों ने दूल्हे को बनाया बंधक

दूल्हा खुद स्टेज पर चढ़कर आर्केस्ट्रा वालों के साथ नाचने लगा, दूल्हे को लड़की पक्ष वालों ने बंदी बना लिया
 
mirzapur news
Mirzapur अहरौरा थाना क्षेत्र के एक गांव से बुधवार सोनभद्र (Sonbhadra) गई बारात में आर्केस्ट्रा (Orchestra) में दूल्हा के नाचने को लेकर हुए विवाद में बारातियों की पिटाई कर दी 

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: राजगढ़ क्षेत्र के एक गांव से बुधवार को सोनभद्र जनपद के पिपरी डेहरी गांव में गई थी, जहाँ बरात में बारातियों के मनोरंजन के लिए चल रहे आर्केस्ट्रा में दूल्हे के नाचने को लेकर बवाल हो गया। देखते ही देखते घरातियों ने बरातियों की जमकर पिटाई करने के बाद दूल्हे को बंधक बना लिया।

क्या था पूरा मामला :
अहरौरा थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव के रहने वाले नंदू अपने पुत्र शशिकांत की शादी करने बरात लेकर सोनभद्र जिले के पिपरी डेहरी गांव गए थे। यहां आर्केस्ट्रा में दूल्हा स्वयं स्टेज पर चढ़कर नाचने लगा। जब लड़की पक्ष की ओर से शादी की रस्म के लिए दूल्हे को बुलाया गया, तो दूल्हा भड़क गया।

यह भी पढ़े:  डीजे पर नाचने को लेकर बवाल बना मौत का कारण

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बवाल हो गया। लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे की पिटाई की साथ ही बीच-बचाव करने पहुंचे दूल्हे के पिता नंदू, भाई सुशील, मामा व जीजा की भी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की गई। इससे दूल्हे के पिता व भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

मारपीट होने पर सभी बरातियों संग पिता व भाई रातों-रात वापस अपने घर भाग आए। वहीं दूल्हे को लड़की पक्ष वालों ने बंदी बना लिया। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दूसरे दिन गुरुवार की सुबह विधि-विधान पूर्वक शादी संपन्न कराई गई।

Source: Jagran