Mirzapur: तीनों मंत्रियों द्वारा ग्राम सभा चेन्दुली में जन चैपाल लगाकर लाभार्थियो से जानकारी प्राप्त की
मानस के समस्याओ के निस्तारण के लिये लगाये चैपाल, योजनाओ के बारे में दे जानकारी
Sat, 7 May 2022

ग्रामीणो के समस्याओ से हुये रूबरू, निस्तारण के दिये निर्देश
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्य मंत्री कारगार सुरेश राही, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि दयाशंकर मिश्र द्वारा पहाड़ी विकास खंड के चेंदुली ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय परिसर में जन चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
चैपाल में विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवा डाॅ विनोद विन्द, एमएलसी श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, पूर्व विधायक शुचिस्मिता मौर्य, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के अलावा सभी विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
चैपाल में मंत्री गण के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन तथा दिव्यांग पेशन के लाभार्थिया से बुलाकर वार्ता की गयी तथा पेंशन समय से मिलने के बारे में पृष्टि की गयी। एक लाभार्थी द्वारा पेंशन रोके जाने की शिकायत पर समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रकरण की जाॅच कर पेंशन दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित सुनिश्चित की जाय। इस दौरान मंत्री को बताया गया कि ग्रामसभा चेन्दुली में वृद्धावस्था के 119, निराश्रित महिला पेंशन के 52 तथा दिव्यांगजन पेंशन के 15 लाभार्थी हैं। एक-एक लाभार्थियो से मंत्री के द्वारा पेंशन मिलने के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।

इसी प्रकार शौचालय के सम्बन्ध में बताया गया कि गाॅव में स्वच्छ शौचालय 442 लाभार्थियो को प्रदान किया गया हैं। मंत्री द्वारा कहा गया कि जो लाभार्थी स्वच्छ शौचालय से वंचित रह गये है सत्यापन कराकर पात्र लाभार्थिया को उपलब्ध कराया जाय। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के 17, तथा मुख्यमंत्री आवास के 03 लाभार्थियो को आच्छादित किया गया हैं। मंत्री के द्वारा गाॅव में भ्रमण कर भी प्रधानमंत्री आवास को देखा गया तथा अपूर्ण आवासो को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। गाॅव में एक सामुदायिक शौचालय स्थापित है जो केयरटेकर के द्वारा देख रेख किया जा रहा हैं। कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 09 लाभार्थियो को बारी-बारी से बुलाकर योजना के बारे में जानकारी ली गयी।
यह भी पढ़े: आयुक्त कार्यालय सभागार में अधिकारियो के साथ बैठक कर विकास योजनाओं के प्रगति की जी जानकारी
निराश्रित गोवंशो के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि 08 निराश्रित गोवंशो को पकड़कर गौशाला में भेजा गया। गाॅव में विद्युतीकरण किया गया है, 16 घण्टे विद्युत आपूर्ति बताये जाने पर ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि 12 से घण्टा विद्युत आपूर्ति वर्तमान समय में मिल रहा हैं। गाॅव में आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियो को बुलाकर किशोरी बालिकाओ, सैम व मैम बच्चो की संख्या तथा पोषाहार वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। गाॅव में आगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। राशन की दुकान से मिलने वाले खाद्य सामाग्रियो के बारे में अन्त्योदय कार्ड धारको से जानकारी प्राप्त की गयी तथा राशन की दुकान का निरीक्षण भी किया गया।
गाॅव में 83 इण्डिया मार्का हैण्डपम्प लगाये गये है सभी चालू हालत में बताया गया एक लाभार्थी द्वारा अपने घर के सामने हैण्डपम्प खराब बताया गया। उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पेयजल की समस्या उत्पन्न नही होनी चाहिये, प्रधानमंत्री किसान योजना के बारे में भी जानकारी ली गयी। ग्राम में तैनात अधिकारियो/कर्मचाकरियो के उपस्थिति की जानकारी करने पर सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये परन्तु गाॅव में 02 लेखपाल यथा बिनु यादव, पंचदेव को बुलाये जाने पर बिनु यादव अनुपस्थित पायी गयी जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये उप जिलाधिकारी को इनके विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल