Mirzapur Viral News: नाबालिक संग कुकर्म करने के आरोप में जगदगुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी पर मुकदमा दर्ज़, मालिश के बहाने कमरे में बुलाकर की हैवानियत

आचार्य रामचंद्र दास ने शरीर दर्द होने के बाद बच्चे को कमरे में बुलाया, फिर उसके साथ गलत काम किया। जब बच्चे ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर डाली।

 
image: sunday gaurdian
POSCO Act के तहत मुकदमा दर्ज़।

 

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास (Ramchandra Das) उर्फ जय महाराज के खिलाफ मिर्ज़ापुर के लालगंज थाना पुलिस (UP Police) ने पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मक़दमा दर्ज़ किया गया है। रामचंद्र दास पर 13 साल के लड़के का यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित के पिता का आरोप है कि, जय महाराज ने शरीर में दर्द होने के बहाने मालिश के लिए उसके बेटे को अंदर बुलाया। जिसके बाद महाराज ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए, इतना ही नहीं महाराज ने बच्चे को डराया और मारने की धमकी भी दी। आरोपी ने बच्चे को धमकाते हुए कहा अगर किसी से कुछ बताया तो उसे जान से मार देंगे।

मूल रूप से जौनपुर(Jaunpur News) जिले का रहने वाला नाबालिक छात्र 7 महीने से मध्यप्रदेश के चित्रकूट जिला सतना स्थित तुलसी पीठ कांच मंदिर जानकी कुंड में दीक्षा ग्रहण करने आया था। नाबालिग छात्र यहां रहकर व्याकरण की शिक्षा हासिल कर रहा था। इसी बीच 8 फरवरी से 14 फरवरी के बीच तुलसी पीठाधीश्वर महाराज की श्रीमद भागवत कथा का कार्यक्रम मिर्ज़ापुर (Mirzapur News) में हुआ था। इस कार्यक्रम में रामचंद्र दास नाबालिक छात्र को भी अपने साथ लेकर आए थे। उसी दौरान उन्होंने बच्चे के साथ कुकर्म कर दिया।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: नारायनपर और लालगंज के छात्र फँसे है यूक्रेन में, लगा रहे मदद की गुहार

बच्चें के साथ कुकर्म:

13 फरवरी की रात 10 बजे आचार्य रामचंद्र दास ने शरीर में दर्द होने के बहाने बच्चे को अपने कमरे में बुला लिया, जिसके बाद उसके साथ गलत हरकत की। विरोध करने पर बच्चे के साथ मारपीट की और कहा कि किसी को बताया तो गोली मार दूंगा। दूसरे दिन वो मध्यप्रदेश के सतना में आयोजित कथा में शामिल होने के लिए चले गए।

जब यह वारदात हुई तो पीड़ित बालक के पिता गुजरात में थे। 24 फरवरी को जब वो आश्रम पहुंचे तो बेटे ने पूरी बात बताई। जिसके बाद नाबालिग के पिता ने मिर्ज़ापुर (Molestation with boy) के लालगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने इस मामले में पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमें को दर्ज कर लिया है।