Mirzapur: UPSC 21 में विवेक तिवारी व विवेक मौर्य ने किया जिले का नाम रौशन

जनपद के मेधावी विवेक तिवारी और विवेक कुमार मौर्य ने पुरे मिर्ज़ापुर जिले को गौरवान्वित किया। 
 
UPSC Mirzapur
विवेक तिवारी ने  UPSC में 164वीं रैंक और विवेक कुमार मौर्य ने 417वीं रैंक हाँसिल की है 


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 21) की सिविल सेवा का रिजल्ट आज सोमवार को जारी किया गया। इसमें मिर्ज़ापुर जनपद के मेधावी विवेक तिवारी और विवेक कुमार मौर्य ने अपनी सच्ची लगन और मेहनत से जीत हांसिल कर पुरे जनपद को गौरवान्वित किया। इस खबर के साथ ही घरवालों में खुशी की लहर दौड़ गई और घर पर शुभकामनायें देने वालों का तांता लगा है।

यह भी पढ़े: Mirzapur: अपर पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर संजय वर्मा के पुत्र आदित्य वर्मा ने हाँसिल की UPSC में 200 रैंक

इस परीक्षा में सलेक्शन पाने वाले पहाड़ी ब्लॉक के अघवार निवासी विवेक मौर्य की माँ ब्रह्मकुमारी प्राथमिक विद्यालय अघवार में शिक्षामित्र हैं तो इनके पिता विपिन बिहारी मौर्य गांव में ही मर्चेन्ट किराने की दुकान चलाते हैं। सिटी ब्लॉक के मुंहकुचवा के रहने वाले विवेक तिवारी के पिता शंभूनाथ तिवारी राइस मिल का संचालन करते हैं और माँ गृहिणी हैं।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल