Mirzapur News: मिर्ज़ापुर के तांत्रिक पर प्रयागराज की महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

विंध्याचल में एक प्रयागराज की महिला के साथ तंत्र-मंत्र के नाम पर तांत्रिक ने दुष्कर्म किया, ऐसा आरोप लगाया है।

 
image: ghazipur news
45 वर्षीय महिला ने लगाया ज्योतिषाचार्य पर आरोप।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur News) विंध्याचल में प्रयागराज की एक महिला ने तंत्र-मंत्र कराने के नाम पर दुराचार का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार वह प्रयागराज से विंध्याचल पूजा (Mirzapur Tantrik News) करने के लिए आई थी और नशीले पदार्थ खिलाकर उसके साथ ज्योतिषाचार्य ने दुष्कर्म किया है। जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और महिला ने नशीले पदार्थ खिलाकर, सामान चोरी और दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है।

मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में विंध्याचल थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक चौराहे के पास एक होटल (Women Accused Tantrik for Molestation) में प्रयागराज की महिला रुकी हुई थी। बृहस्पतिवार को ही महिला ने ज्योतिषाचार्य पर दुराचार का आरोप लगाया, वहीं इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। प्रयागराज निवासी 45 वर्षीय एक अधेड़ महिला ने होटल से पुलिस को सूचना दी कि, उसे नशीले सामान खिलाकर, उसका सामान चोरी कर लिया गया है। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाना विंध्याचल ले आई।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: फ़र्ज़ी गोली कांड: बड़ी चालाकी से रची थी आदमी ने खुद को गोली मारने वाली कहानी, मिर्ज़ापुर पुलिस ने किया झूठी शिकायत का भांडाफोड़

पूछताछ:

पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि, प्रयागराज से ही एक ज्योतिषाचार्य पूजा कराने के बहाने उसे विंध्याचल लेकर आया था। होटल के कमरे में कुछ नशीले पदार्थ खिला दिया और फिर इसके बाद मोबाइल एवं अन्य सामान लेकर वहां से गायब हो गया। महिला ने दुराचार की भी आशंका जताते हुए, आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने प्रयागराज ने ज्योतिषाचार्य से संपर्क साधने के बाद, उसकी तलाश में जुट गई है।

विंध्याचल थाना अध्यक्ष नीरज पाठक ने बताया कि, महिला ने पहले चोरी का आरोप लगाया और थोड़ी देर बाद दुष्कर्म करने की भी आशंका जताई। ज्योतिषाचार्य से संपर्क बनाया गया है और जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध लग रहा है। प्रयागराज की महिला संग वारदात के मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि, यह मामला काफी संदिग्ध है। प्रथम एंगल चोरी की लग रही है, बाद में ज्योतिषाचार्य से पूछताछ करने के बाद आगे की प्रक्रिया को बढ़ाया जाएगा।