Mizapur News: ट्रेन में मिला 9 वर्षीय नाबालिक बच्चा जीआरपी पुलिस ने परिवार को किया सुपुर्द
जीआरपी पुलिस द्वारा प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी करते समय ट्रेन से एक नाबालिक लड़का मिला।
Sat, 12 Mar 2022

पुलिस ने पुछताछ की तो बच्चे ने अपना नाम आयुष सलेमपुर थाना फलका जिला कटिहार (बिहार) बताया
मिर्ज़ापुर: जीआरपी पुलिस द्वारा प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी करते समय ट्रेन से एक नाबालिक लड़का मिला। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आयुष कुमार झा पुत्र रामानन्द झाँ निवासी सलेमपुर थाना फलका जिला कटिहार (बिहार) उम्र करीब 9 वर्ष बताया।
जीआरपी पुलिस द्वारा अधिक पुछताछ करने पर आयुष ने बताया कि मै अपनी घर से नाराज होकर चला आया हूँ। जीआरपी पुलिस द्वारा इसकी सूचना परिवार वालो को दी।
सुचना मिलने पर पहुचे परिजन को सुपुर्द किया गया। परिजन अपने बच्चे को पाकर जीआऱपी पुलिस मिर्जापुर की भूरि - भूरि प्रशंसा कि तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल