Mirzapur News : बसपा (BSP) ने पांचो विधानसभा के उम्मीदवारो की लिस्ट जारी की
जिले की पांच विधानसभा छांनवे, मझवां, मड़िहान, मिर्ज़ापुर नगर, चुनार के सीटो के लिए BSP ने उम्मीदवारो की लिस्ट जारी की
Mon, 14 Feb 2022

मझवां सीट से पुष्पलता बिंद ने पहले से BSP सिंबल पर नामांकन कर चुकी है।
मिर्ज़ापुर: बहुजन समाज पार्टी(BSP) के केंद्रीय एवं प्रांतीय कार्यालय की तरफ से रविवार को जिले की पांच विधानसभा छांनवे, मझवां, मड़िहान, मिर्ज़ापुर नगर, चुनार के सीटो के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गयी है।
जिसमे विधानसभा छानबे सीट से धनेश्वर गौतम को उम्मीदवार घोषित किया तथा विधानसभा मिर्जापुर नगर से राजेश कुमार पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया, मझवां विधानसभा से पुष्प लता बिंद को उम्मीदवार घोषित किया है, जो पहले से ही सिंबल पर नामांकन कर चुकी है।
विधानसभा चुनार से विजय सिंह पटेल और विधानसभा मड़िहान से नरेंद्र सिंह कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी से लड़ेंगे चुनाव।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल