Mirzapur News : अहरौरा जलाशय में पानी पहुंचाने के लिए अधिकारियो ने किया सर्वेक्षण
जरगो से अहरौरा जलाशय में पानी पहुंचाने के लिए सिचाई विभाग के अधिकारियों ने किया स्थलीय सर्वेक्षण

मिर्ज़ापुर: सिचाई विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को स्थलीय पटिहटा लिफ्ट पंप कैनाल परियोजना का सर्वेक्षण किया। परियोजना से अहरौरा बांध में जरगो जलाशय का पानी पहुंचाने को लेकर तैयारी की जा रही है। जल्द ही जरगो बांध का पानी अहरौरा जलाशय में पहुंचना शुरू हो जाएगा और किसानों को सिचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगेगा।
इसके लिए लगभग 25 करोड़ की लागत से पटिहटा लिफ्ट पंप कैनाल परियोजना का कार्य प्रगति पर है। लिफ्ट पंप कैनाल से अहरौरा जलाशय में पानी पहुंचाने के लिए जल्द ही रूपरेखा तय किया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता सिचाई विभाग रमेश प्रसाद ने बताया कि जरगो जलाशय से लिफ्ट पंप कैनाल परियोजना से अहरौरा जलाशय में पानी पहुंचाने के कार्य का स्थलीय सर्वेक्षण किया गया है।
नलकूप खंड द्वारा प्रस्ताव दिया गया है कि भक्सी नदी बरही पुल के पास पंप हाउस स्थापित कर पहाड़ के किनारे डिलीवरी टैंक बनाकर पानी छोड़ा जाएगा। जिससे पानी चैनल के माध्यम से लतीफपुर के पास नाले में गिराया जाएगा, जो अहरौरा बांध में मिलेगा।
सर्वेक्षण के दौरान बिलोकुंड, ममनीया सहित अन्य स्थानों पर बने नालों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। ऐसे में सिचाई विभाग के अधिकारियो के लिए अतिक्रमण चुनौतीपूर्ण बन गया है। इस मौके पर नलकूप खंड के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता सिचाई खंड चुनार हरिशंकर प्रसाद, अधिशासी अभियंता नलकूप विजय कृष्ण, एसडीओ के के सिंह, जूनियर इंजीनियर नरसिंह मौर्या आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल