अग्निकांड पर मॉक ड्रिल: डीएम मिर्ज़ापुर प्रवीण कुमार लक्षकार ने एक उंगली से बुझाई आग
जिलाधिकारी द्वारा स्वयं भी अग्निकांड रोकने का किया गया सफल प्रयास
Mon, 9 May 2022

आग पर काबू पाने से पहले आग के डर पे काबू पाना आवश्यक है- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: कलेक्ट्रेट परिसर में राजस्व विभाग, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निकांड पर मॉक ड्रिल कराया गया। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी द्वारा गैस सिलेण्डर में लगे आग को बुझाने एवं उससे बचाव घरो मे होने वाले अग्निकांड में फसे लोगो को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुॅचाना तथा अग्निकांड को रोकने के बारे में प्रेटिक्ली तरीके से उपस्थित लोगो को बताया गया।
यह भी पढ़े: टॉप-टेन अपराधियों पर की जाए निगरानी, गड़बड़ी करने वाले अराजकतत्वों प्रभावी कार्रवाई करें : DIG Mirzapur
इस दौरान मॉक ड्रिल में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा स्वयं भी अग्निकांड को रोकने का सफल प्रयास किया गया एवं अन्य सभी को यह कहते हुये जागरूक किया गया कि- आग पर काबू पाने से पहले आग के डर पे काबू पाना आवश्यक है।
मॉक ड्रिल में परिसर में मौजूद सभी कर्मचारी, अधिकारी, मीडिया कर्मी एवं आम जनता के साथ ADM शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी, अग्निशमन अधिकारी एवं डिप्टी कॉलेक्टर द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट के महिला कर्मचारियो में अलमबदा व नाजिर विनय कुमार, SLO भरत लाल सरोज तथा मीडियाकर्मियो में मनोज कुमार शुक्ल के द्वारा सिलेण्डर लीकेंज से लगे अग्निकांड को बुझाने का सफल प्रयास किया गया, अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्निकांड को रोकने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल