Mirzapur News: बाउंड्रीवाल विवाद के चलते वृद्ध को फावड़े से मारा, मौत

बाउंड्री वॉल का कुछ हिस्सा पड़ोसियों की जमीन पर आने की बात हुई जिसपर दोनों पार्टियों के बीच विवाद शुरू हो गया।

 
image: yoyocial news
अंत में यह मारपीट किसी की जान ले लेगी यह किसी ने नहीं सोचा था।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: इंसान आक्रोश में कभी-कदार ऐसे काम कर देता है, जिसको करने के बाद उसे पछतावा महसूस होता है। ऐसा ही कुछ शायद मिर्ज़ापुर (Mirzapur) कछवा थाना क्षेत्र में हुआ। जहां पर एक छोटे से बाउंड्री वॉल के विवाद के चलते पड़ोसी ने वृद्ध के सिर पर फावड़े से प्रहार करते हुए उसकी हत्या कर दी। फिलहाल कुछ हिस्से को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद शुरू हुआ। जिसके बाद आक्रोश में आते हुए वृद्ध के सर को मरते हुए उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विस्तार:

बताया जा रहा है कि 70 वर्षीय आत्माराम का मकान है। मकान के आगे के हिस्से में मवेशी रखे गए थे, आत्माराम का पुत्र मवेशियों के लिए उसके स्थान पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य करा रहा था। तभी बाउंड्री वॉल का कुछ हिस्सा पड़ोसियों की जमीन पर आने की बात हुई जिसपर दोनों पार्टियों के बीच विवाद शुरू हो गया।

यह भी पढ़े: लंदन में रह रही प्रियंका के नाम से राजकीय विद्यालय में नौकरी कर रही थी दूसरी प्रियंका, सालों तक चला फर्ज़ीवाड़ा

लाठी-डंडे से हमला:

देखते ही देखते इनकी यह जवानी विवाद मारपीट में बदल गई और लाठी डंडे से दोनों पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गई। अंत में यह मारपीट किसी की जान ले लेगी यह किसी ने नहीं सोचा था। फावड़े से विपक्षियों ने आत्माराम के सिर पर प्रहार कर दिया, जिसके बाद आरोपी तो वहां से भाग निकले लेकिन आत्माराम की मृत्यु वहीं पर हो गई।