Pawan Jaiswal Journalist: मिर्ज़ापुर के पत्रकार पवन जायसवाल का कैंसर से निधन

आज सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर पवन जायसवाल ने अंतिम सांस ली
 
पत्रकार पवन जायसवाल journalist pawan jaiswal
पत्रकारिता जगत में योगदान के लिए पवन जायसवाल को कमलापति पत्रकारिता सम्मान भी प्रदान किया गया था

मिर्ज़ापुर, Digital Desk:  पत्रकार पवन जायसवाल ( journalist pawan jaiswal) का निधन पत्रकार जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है, उनके निधन की सूचना सामने आने के बाद से शोक की लहर है।

जानलेवा कैंसर से लगातार संघर्ष के बाद पवन ने कैंसर को मात तो दे दिया था, लेकिन पुनः फेफड़े में इंफेक्शन ने एक बार फिर चुनौती खड़ी कर दी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

पैसों के आभाव के बीच पवन का इलाज लगातार चलता रहा। लेकिन फेफड़े के इंफेक्शन ने उनकी सांसे रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी, पवन काफ़ी समय तक बनारस के एपेक्स हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रहे।

मिर्ज़ापुर जिले के अहरौरा कस्बा के रहने वाले पवन जायसवाल को बीते वर्ष अचानक एक दांत में तेज दर्द होने लगा, इस पर उन्होंने पास के ही एक डॉक्टर से उसका इलाज कराया। डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने दांत तो निकलवा दिया।

लेकिन इसके बाद इलाज में डॉक्टर की लापरवाही के बाद पवन की हालत बद से बत्तर होती चली गई। वाराणसी में जांच कराने पर जानलेवा कैंसर की पुष्टी हुई। पैसों की तंगी के चलते कैंसर के इलाज के लिए पवन को अपनी पत्नी और मां के आभूषण तक बेचना पड़े। पवन के परिवार में उनकी छह बहनें और पांच भाई हैं, उनके पिता स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं।  

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल