Mirzapur News: जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है पवन जायसवाल, कीजिए उनकी मदद

मिर्ज़ापुर ऑफिशियल द्वारा संलग्न इस पोस्ट पर बैंक डिटेल्स दी गई है, जहाँ से आप पवन की मदद कर सकते है।

 
Image: bhaskar
पत्रकार पवन जायसवाल ने अपनी नाजुक हालत की जानकारी आप सांसद संजय सिंह को वॉट्सऐप पर दी


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: बच्चों को मिड-डे मील में नमक रोटी खिलाए जाने की खबर को उजागर करने वाले मिर्ज़ापुर (Mirzapur) के पत्रकार पवन जायसवाल कैंसर पीड़ित हो गए हैं। इन दिनों उनकी हालत बेहद ही नाजुक है। इलाज के लिए पैसे नहीं है और उनके 2 मासूम बच्चे हैं। उनका परिवार मोहताज है।आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के अलावा कुछ अन्य पत्रकार पवन जायसवाल की आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं, लेकिन पवन (Pawan Jaiswal Suffering from Cancer) की हालत को देखते हुए ये मदद नाकाफी दिख रही है।

विस्तार:

मिर्ज़ापुर ऑफिशियल द्वारा संलग्न इस पोस्ट पर बैंक डिटेल्स दी गई है, जहाँ से आप पवन की मदद कर सकते है। कई लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। पत्रकार पवन जायसवाल ने अपनी नाजुक हालत की जानकारी आप सांसद संजय सिंह को वॉट्सऐप पर दी। उन्होंने बताया, वे बीते एक महीने से दोबारा बनारस में एडमिट हैं। उनका दोबारा ऑपरेशन हुआ है, जिसमें डेढ़ लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। 4 लाख रुपए पहले ही खर्च हो चुके थे। पवन जायसवाल ने लिखा है कि,

अब उनके पास रोजाना की दवाइयां तक खरीदने को पैसे नहीं हैं। आप सांसद संजय सिंह ने वॉट्सऐप पर पवन जायसवाल से बात की।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: BJP को वोट देना पड़ा भारी?, घर में घुसकर मारपीट

जिसके बाद आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लोगों से पवन जायसवाल की मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने एक लाख रुपए की तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराई है और आगे भी मदद का भरोसा दिलाया। संजय सिंह के अलावा अन्य पत्रकारों ने भी पवन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अपने कोष से मदद का चेक प्रदान किया था। दिल्ली के एक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक ने ऑपरेशन और दवा का खर्च उठाने का वादा किया है।

बता दें, मिर्ज़ापुर के एक प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी खिलाए जानें की खबर को उजागर करने के बाद पत्रकार पवन जायसवाल सुर्खियों में आए थे।