Mirzapur News: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कमिटी के लोगों ने दिया धरना

इससे पहले मिशन कम्पाउंड स्थित जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में कांग्रेसी कलक्ट्रेट पहुंचे।

 
image: live hindustan
महंगाई पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: BJP शाषित प्रदेश, उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर (Mirzapur) ज़िले में महंगाई के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कलक्ट्रेट पर धरना दिया। इससे पहले मिशन कम्पाउंड स्थित जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में कांग्रेसी कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां सभा करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

विस्तार:

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress Against Inflation) के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, महंगाई चरम पर है। आएदिन डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं और सरकार सोई हुई है। महंगाई पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: मिर्ज़ापुर के रेलवे स्टेशन ट्रैक पर मिला खून से लथपथ युवक

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार पटेल ने कहा कि,

"भाजपा गरीब विरोधी और हर मोर्चे पर विफल है।"

प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौबे, मिन्हाज अहमद, छोटे खान, राजधर दुबे, गुलाब पांडेय, सुधाकर, शिवराज शर्मा, कृष्ण गोपाल चौधरी, इस्तियाक अंसारी, स्वरूप सिंह, मोनू पटेल, रमेश प्रजापति, पप्पू, संजय यादव, सतीश राय, शबनम अंसारी, आबरूननिशा, रविशंकर तिवारी, विनोद कुमार दुबे, कुंजबिहारी उपाध्याय, अनुज मिश्रा, शंकर पांडेय, अश्विनी दुबे, रामनाथ दुबे, विजय दुबे आदि रहे।