बिजली विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ जुलूस एवं जोरदार नारेबाजी

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: बिजली विभाग मीरजापुर द्वारा विद्युत चेकिंग के नाम पर आम उपभोक्ताओं का शोषण तथा नये कनेक्शन जारी करने के नाम पर किये जा रहे धन उगाही विद्युत बिलों के संशोधन व मीटर रीडिंग के नाम पर किये जा रहे भ्रष्टाचार तथा बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की आड़ में प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा गैंग बनाकर चेकिंग करने की भौतिक सत्यापन कराकर एफआईआर दर्ज कराने तथा विद्युत विभाग के द्वारा सभी विद्युत कर्मचारियों को आई - कार्ड जारी करने की मांग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इकाई मीरजापुर के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश की अगुवाई में संगठन के सैकड़ों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ औरदार जुलूस निकालकर एवं जोरदार नारेबाजी के साथ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा सूत्रीय मॉगपत्र मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को संबोधित जिलाधिकारी मीरजापुर को सौंपकर तत्काल बिजली विभाग की मनमानी को रोकने का मॉग किया गया ।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा संस्था के लोगों की मांग पर तत्काल चीफ इंजीनियर और अधिशासी अभियंता को बुलाकर उनको तत्काल इस पर रिपोर्ट देने एवं जांच कर कार्यवाही से अवगत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद संरक्षण के कार्यकर्ताओं द्वारा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल मीरजापुर एवं अधिशासी अभियन्ता किवि ० ख ० द्वितीय फतहों मीरजापुर कार्यालय पर भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया । प्रदर्शन के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय , एडवोकेट के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकताओं ने कचहरी चक्रमण करते हुए जोरदार जुलूस बिजली विभाग के खिलाफ निकाला तथा जुलूस में बिजली विभाग के भ्रष्टाचार एवं धन उगाही के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए विद्युत विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में किये जा रहे चेकिंग को तत्काल बन्द करने की मांग की गयी ।
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय , एडवोकेट ने कहा कि मीरजापुर जनपद एवं नगर क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर आम उपभोक्ताओं का उत्पीड़न एवं आर्थिक शोषण किया जा रहा है । मीरजापुर नगर क्षेत्र में कार्यरत अवर अभियन्ताओं द्वारा गैंग बनाकर प्राइवेट व्यक्तियों के साथ विद्युत चेकिंग करके आम विद्युत उपभोक्ताओं का उत्पीडन किया जा रहा है । जिस पर तत्काल रोक ना लगी तो अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण आर - पार की लड़ाई जनता के लिए लड़ेगी ।
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए संरक्षण के जिलाध्यक्ष मीरजापुर जय प्रकाश सेठ ने कहा कि मीरजापुर जनपद एवं नगर क्षेत्र में नये विद्युत कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं द्वारा आनलाइन आवेदन के बाद भी सम्बन्धित जेई द्वारा कनेक्शन देने के नाम पर जनता का उत्पीडन किया जा रहा है तथा धन उगाही किया जा रहा है । इनके गुर्गों को पैसा ना देने पर जनता को नया कनेक्शन देने में हीलाहवाली की जा रही है । विद्युत विभाग मीरजापुर के कार्यप्रणाली में यदि एक सप्ताह के अन्दर सुधार नहीं हुआ तो संरक्षण जिला विद्युत विभाग मीरजापुर पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन आयोजित करेगी । प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए भीरजापुर सेवा समिति के संयोजक दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट ने कहा कि मीरजापुर विद्युत विभाग द्वारा मीटर रीडिंग एवं बिल संशोधन के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है । उन्होंने सभी विद्युत बिलों के संशोधन प्रकरणों की भौतिक सत्यापन कराये जाने तथा इसकी उच्च स्तरीय जाँच कराये जाने की मांग जिलाधिकारी मीरजापुर से किया । प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए संरक्षण के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल खालिद खान ने कहा कि विद्युत विभाग का नाम बदलकर बिगड़ा विभाग कर देना चाहिए क्योंकि विद्युत विभाग पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर जनता के लिए भष्मासुर गया है।
प्रदर्शन में ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव प्रदेश सचिव , आजाद आलम मण्डल अध्यक्ष , सुजीत कुमार वर्मा एड ० जिला प्रभारी राजमणि दूबे एड ० प्रदेश अध्यक्ष भारतीय छात्र संघ भारत , विष्णु यादव , अफजल कमाल दानिश , छोटेलाल तिवारी , विनीत कुमार दूबे , शिवानी गुप्ता , तारा देवी , रामसजीवन गौतम , कमलेश कुमार , आनन्द कुमार सिंह , प्रांजल सिंह , ऋषि कुमार सिंह , विराट सोनकर विशाल दूबे , आशीष यादव , मोहित गुप्ता , आशीष दूबे , किरन गौड़ , मनोरमा देवी , सुशीला देवी , कंचन देवी , जूली कुमारी , सुशीला भारती , बीना टण्डन , माया देवी , रूपा , शिव कुमार पण्डा , बृहस्पति चौरसिया , गुलाब चन्द , जियाउद्दन अंसारी , तिवारी मॉरिस कुरेशी, कंचन शिप्रा मनोरमा दीपक दुबे राम सजीवन श्याम सुंदर सिंह शशिकांत सेठ राजेश श्रीवास्तव शिव पंडा कमलेश कुमार सुदीप गोस्वामी, राम राज जायसवाल लव-कुश मौर्या रवि कुमार रविंद्र श्रीवास्तव संजय कुमार इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल