Mirzapur News: इज़ाज़त बिना नहीं निकाले शोभायात्रा और धार्मिक जुलूस, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने दिया आदेश
डीएम ने यह आदेश दिया है कि "बिना अनुमति किसी भी प्रकार की शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा"।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: उत्तर प्रदेश में अब किसी धार्मिक जुलूस और शोभायात्रा को निकालने हेतु इज़ाज़त लेनी होगी। यह आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया है जिसपर हर प्रदेशवासी को अमल करना होगा। ऐसे में प्रशासन पर भी काफ़ी ज़िम्मेदारी आ गयी है।
यह भी पढ़े: छुट्टा पशु आ जाने से अनियंत्रित बाइक सवार, हेड कांस्टेबल राधेश्याम की मृत्यु
मिर्ज़ापुर में भी यही नियम का करें पालन:
ईद-उल-फितर व अक्षय तृतीया पर्व के दृष्टिगत D.M. एवं S.P.द्वारा संयुक्त से विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के लिए की गई अपील। अफवाह/भ्रामक सूचनाओं से बचने हेतु किया गया जागरूक।@CMOfficeUP pic.twitter.com/t1DVvXRaFa
— DM MIRZAPUR (@DM_MIRZAPUR) April 25, 2022
मिर्ज़ापुर (Mirzapur) डीएम प्रवीण कुमार और एसपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को आगामी और अक्षय तृतीया को लेकर धर्म गुरु और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ सेंट्रल कमेटी की एक मीटिंग हुई। जिसमें डीएम ने सब की समस्या को सुना और उनसे सुझाव भी मांगे। जिसके साथ ही डीएम ने यह आदेश दिया है कि, बिना अनुमति किसी भी प्रकार की शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा। सड़क बाधित करते हुए धार्मिक आयोजन नहीं किया जाएगा। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करना सबको आवश्यक है।
#InNews.#UPPolice #MirzapurPolice pic.twitter.com/Q6opvWYxSX
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) April 26, 2022
डीएम ने सबको अपील की है कि, सब लोग अपना पर्व को सौहार्द के साथ मनाए और असामाजिक एवं अराजक तत्व फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही भी की जाए। साथ ही बिजली, पानी एवं साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।