मिर्ज़ापुर में कार्य की प्रगति अन्य जनपदों से अच्छी, परन्तु कार्य को समय से पूर्ण कराने के लिये और तेजी लाया जाय : मनोज कुमार सिंह

कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा अष्टभुजा में बैठक कर जल जीवन मिशन के प्रगति की गयी समीक्षा
 
कृषि उत्पादन आयुक्त व अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग मनोज कुमार सिंह
जल जीवन मिशन परियोजना के कार्यो में तेजी लाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्ध तरीके से कराया जाए पूर्ण - मनोज कुमार सिंह

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: कृषि उत्पादन आयुक्त/अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग मनोज कुमार सिंह ने अष्टभुजा निरीक्षण गृह के सभागार में ग्रामीण जन मानस को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के दृष्टिगत चल रहे परियोजना जल जीवन मिशन के प्रगति की जानकारी प्रत्येक कार्यदायी संस्थावार लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम सहित जल जीवन मिशन से सम्बन्धित सभी अधिकारी व कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में जल जीवन मिशन का शुभारम्भ जून 2021 में किया गया था। जनपद की विकट भौगोलिक स्थिति को देखते हुये सतहीय एवं भूजल जल स्रोत पर आधारित 2088.89 करोड़ की लागत से विभिन्न 09 ग्राम समूह पाइप पेयजल योजनाओ का निर्माण 06 कार्यदायी संस्थाओ द्वारा किया जा रहा हैं। जिसके माध्यम से जनपद की 743 ग्राम पंचायतो के 1585 ग्रामो में 356856 नग FHTC द्वारा 1450695 ग्रामीणो को लाभान्वित प्रक्रियाधीन हैं। उन्होने बताया कि जनपद का अधिकांश क्षेत्र राॅक होने के कारण संरचनाओ के फाउडेंशन की खुदाई व एक मीटर गहराई में पाइप लाइन बिछाने में स्थिति से थोड़ा अधिक समय लगता हैं, जनपद में परियोजना का कार्य प्रगति पर हैं।

यह भी पढ़े: थाना समाधान दिवस पर अलग-अलग थानों पर वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा सुनी फरियादियों कीसमस्या, निस्तारण के दिये निर्देश

कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था NCC द्वारा अहुंगी कला ग्राम समूह पेयजल योजना के बारे में जानकारी ली गयी। बताया गया कि 239.31 करोड़ रूपये की लागत वाली योजना 62 ग्राम पंचायतो के 149 ग्रामो में 35109 नग FHTC के माध्यम से 211106 ग्रामीणो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्मित की जा रही हैं।




बैठक में कार्यदायी संस्थाओ द्वारा बताया गया कि कार्यो के प्रगति में वन विभाग, National Highway की सड़को एवं कुछ स्थानो पर रेलवे विभाग से अनुमति में हो रही देरी के कारण कार्य बाधित हो रहा है। यदि उपरोक्त विभागो द्वारा अनुमति प्राप्त हो जाये तो कार्य में तेजी लाया जा सकता है। अपर मुख्य सचिव द्वारा अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को निर्देशित किया गया कि जिन कार्यदायी संस्थाओ ने जिस विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये आवेदन किया गया है उसकी सूची पूरे विवरण सहित उपलब्ध करा दे ताकि शासन स्तर पर उसकी पैरवी कर निस्तारण कराया जा सके। उन्होने जिलाधिकारी से कहा कि "जनपद मिर्ज़ापुर में कार्य की प्रगति अन्य जनपदो से अच्छा है परन्तु कार्य को समय से पूर्ण कराने के लिये और तेजी लाया जाय तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय"। बैठक में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, जल निगम के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल