Sadak Suraksha: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 18 व 19 मई को चलाया जायेगा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
प्रतियोगिता में स्थानीय यातायात समस्याओ एवं नियमो के विषय को सम्मिलित किया जायेगा
Wed, 18 May 2022

अभिभावको के समक्ष ही क्वीज निबन्ध, पोस्टर पेटिंग प्रतियोगिता के प्रथम 03 स्थान पाने वाले छात्रो को पुरस्कृत किया जायेगा।
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में जनपद में चलाये जाने वाले सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में दिनांक 18 व 19 मई 2022 को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सड़क् सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विविध कार्य आयोजित किये गये है। बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत दिनांक 18 मई 2022 को जनपद के समस्त विद्यालयो में छात्र-छात्राओ की प्रभात फेरी करायी जायेगी, विद्यालयो में प्रार्थना सभा के समय सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण बच्चो के मध्य क्वीज/निबन्ध, पोस्टर/पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा।
प्रतियोगिता में स्थानीय यातायात समस्याओ एवं नियमो के विषय को सम्मिलित किया जायेगा। मास्टर ट्रेनर के माध्यम से शिक्षको को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसी प्रकार दिनांक 19 मई 2022 को स्कूल प्रबन्ध समिति की बैठक करायी जायेगी।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: अमृत सरोवर अभियान के अन्तर्गत तालाब निर्माण का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ
बैठक में समस्त अभिभावको आमंत्रित कर उन्हे भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा। अभिभावको के समक्ष ही क्वीज निबन्ध, पोस्टर पेटिंग प्रतियोगिता के प्रथम 03 स्थान पाने वाले छात्रो को पुरस्कृत किया जायेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में कार्यक्रम आयोजित कराने के लिये समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियो को निर्देशित कर दिया गया हैं।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल