Sonbhadra News: इन वजहों से हुए सोनभद्र के DM निलंबित, पढ़े पूरा मामला
अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने आयुक्त विंध्याचल मंडल मिर्ज़ापुर (Mirzapur) समेत अन्य अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा है।

सोनभद्र, Digital Desk: विधानसभा चुनाव (UP ELECTION) में की गई लापरवाही और जनता एवं जनप्रतिनिधियों से दूरी ही जिलाधिकारी TK SHIBU के निलंबन की वजह बन गई। उन पर भ्रष्टाचार (SONBHADRA DM SUSPENDED OVER CORRUPTION) के भी आरोप लगते रहे हैं। शासन ने बृहस्पतिवार को उन्हें निलंबित कर राजस्व परिषद कार्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच भी वाराणसी मंडल के आयुक्त को सौंप दी। टीके शीबू की जगह चंद्र विजय सिंह (SONBHADRA NEW DM) को जिले का नया डीएम बनाया गया है।
विस्तार:
अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने आयुक्त विंध्याचल मंडल मिर्ज़ापुर (Mirzapur) समेत अन्य अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा है।
यह भी पढ़े: Mirzapur Navratri Mela 2022: चैत्र नवरात्रि मेला की सुरक्षा हेतु तैनात रहेंगे 1500 पुलिसकर्मी
पत्र में लिखा गया है कि,
"सोनभद्र (Sonbhadra News) के डीएम टीके शिबू के विरुद्ध खनन जिला खनिज न्यास समिति और अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें जनप्रतिनिधियों ने की थी।
सोनभद्र में मतदान निरस्त होने की स्थिति विधानसभा चुनाव में भी बतौर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम टीके शिबू ने गंभीर लापरवाही बरती है। जिसमें पोस्टल बैलेट पेपर सील न किए जाने से सार्वजनिक स्थल पर हंगामा शुरू हो गया था, जिसकी वजह से देशभर में चर्चा हुई। इस वजह से पूरे जिले का मतदान निरस्त होने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। बाद में मिर्ज़ापुर (Mirzapur News) के कमिश्नर ने जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर लिफाफों को दोबारा सील कराकर प्रकरण का निस्तारण किया।"
यह भी पढ़े: Mirzapur News: माता की 8 दानपेटी में इस बार आए 7 लाख़ 94 हज़ार
जनसामान्य और जनप्रतिनिधियों से भी दूरी का आरोप है। कमिश्नर की जांच में अनियमितताओं के लिए टीके शिबू को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। ऐसे में उन्हें तात्कालिक प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी। टीके शिबू 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें 23 अक्तूबर 2021 को सोनभद्र के जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया था। वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्र विजय सिंह सोनभद्र जिले के 38वें डीएम होंगे।