Mirzapur News: श्रद्धालुओं के लिए खास रुकेंगी ट्रेनें, 4 ट्रेनों का होगा ठहराव

नवरात्रि को देखते हुए 2 अप्रैल से 12 अप्रैल तक इन ट्रेनों को विंध्याचल स्टेशन पर रोका जाएगा।

 
image: bhaskar
2 अप्रैल से प्रभावी होगा और 12 अप्रैल तक संचालन में रहेगी।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: 2 अप्रैल से नवरात्रि (Navratri) प्रारंभ हो रही है। ऐसे में बड़ी तादात में श्रद्धालु मंदिरों में माता के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज (Prayagraj News) की ओर से निर्णय लिया गया है। प्रयागराज होकर मुंबई जाने वाली चार ट्रेनों का अस्थायी ठहराव विंध्याचल स्टेशन (Vindhyachal Station) पर होगा। ताकि दूर-प्रदेश से दर्शन करने के लिए विंध्याचल धाम (Vindhyachal Dham) पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।

विस्तार:

NCR (उत्तर मध्य रेलवे) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, जिन चार ट्रेनों को विंध्याचल स्टेशन पर रोके जाने की तैयारी की गई है। वह 2 अप्रैल से प्रभावी होगा और 12 अप्रैल तक संचालन में रहेगी।

यह भी पढ़े: Mirzapur Navratri Mela 2022: चैत्र नवरात्रि मेला की सुरक्षा हेतु तैनात रहेंगे 1500 पुलिसकर्मी

यह ट्रेन रुकेगी:

• गाड़ी संख्या 12141 और 12142 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र, 15646 गुवाहटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, गाड़ी संख्या 15648 गुवाहटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल और 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, यह वह 4 ट्रेनें ऐसी हैं जो विंध्याचल स्टेशन से होकर तो गुजरती हैं, लेकिन उनका ठहराव इस स्टेशन पर नहीं होता है। नवरात्रि को देखते हुए 2 अप्रैल से 12 अप्रैल तक इन ट्रेनों को विंध्याचल स्टेशन पर रोका जाएगा।

दरअसल, मां विंध्यावासिनी का दर्शन करने के लिए नवरात्र में दूर प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। यहां मत्था टेकते हैं और दर्शन पूजन करते हैं। इसीलिए इनकी सुविधा हेतु यह व्यवस्था की गई है।