Mirzapur News: धूम-धाम से निकली बूढ़ेनाथ बाबा की यात्रा, मिर्ज़ापुर के कई दिग्गज नेता हुए शामिल
मिर्ज़ापुर के बाबा बूढ़ेनाथ बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें मिर्ज़ापुर के दिग्गज़ नेताओं ने हिस्सा लिया।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में मंदिर से निकले बाबा बूढ़ेनाथ गंगाघाट पर अभिषेक के बाद नगर में भ्रमण कराया गया। यात्रा में नागा साधु, सन्यासी, गृहस्थ नर-नारी सभी लोग शामिल थे। भस्म उड़ाते हुए भक्तों ने महादेव ने नाम का जयकारा लगाया। इसी बीच सुरक्षा में तैनात रहे सैकड़ों पुलिसकर्मी।
मिर्ज़ापुर के बूढ़ेनाथ मोहल्ले में विराजमान अति प्राचीन बाबा बूढ़ेनाथ की पालकी यात्रा भस्म उडाते हुए निकली। बाबा की पालकी को तमाम भक्तों के साथ ही नगर विधायक रत्नाकर मिश्र (Ratnakar Mishra) ने अपने कन्धे पर लेकर भ्रमण कराया। भक्तों के हुजूम के साथ "हर-हर महादेव" का जयकारा लगाते हुए भक्तगण डीजे की धुन पर भस्म उड़ाते हुए डांस करते नज़र आए। डमरू, ढोल, नगाड़ा और झांझ की धुन में मग्न भक्त यात्रा मार्ग को शिवमय हो गई। सदाशिव की यात्रा में नर- नारी, बाल- वृद्ध सभी शामिल हुए।
गंगाजल से हुआ बाबा का अभिषेक:
पालकी यात्रा (Mahashivratri in Mirzapur) मन्दिर से निकलकर नगर के पक्का घाट पर पहुंची। गंगाजल से बाबा का अभिषेक कराया गया। भव्य आरती के बाद बाबा अपने भक्तों के संग नगर भ्रमण पर निकल गए। नगर के त्रिमोहानी, पसरहट्टा बाजार, नबालक का तबेला, धुंधी कटरा, गुड़हट्टी बाजार, मुकेरी बाजार, लाल डिग्गी, मुजफ्फरगंज पर जाकर विश्राम किया । यात्रा में भारी संख्या में नागा संन्यासी भी शामिल रहे।
थोड़े से विश्राम के बाद यात्रा फिर से भक्तों के साथ नाचते झूमते हुए इमामबाड़ा, बल्ली का अड्डा, सती रोड होते हुए मंदिर परिसर तक पहुंची। बाबा भोलेनाथ की यात्रा का जगह-जगह स्वागत आरती उतारी गई। शिव भक्तों ने हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए बाबा का नमन किया। यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी बल तैनात रहा। पालकी यात्रा में मनोज श्रीवास्तव, रामचंद्र शुक्ल, मनोज दमकल, राजकुमार खत्री, अनीता जोशी, दिव्यांश अवस्थी, महेश कुमार अभिषेक पांडेय, राजन पाठक भी शामिल रहें।