Mirzapur News: सिरफिरा प्रेमी बना रहा था शादी का दबाव, पुलिस ने समझाया फिर भी न माना, घर में घुसकर माँ और बेटी पर किया जानलेवा हमला
अहरौरा क्षेत्र में एक सिरफ़िरे युवक ने एक लड़की पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया, पुलिस में लड़की ने की थी शिकायत।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) के अहरौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार सुबह करीब 4.00 बजे एक सिरफिरे आशिक़ ने अपनी पड़ोसन के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें 17 वर्षीय नाबालिग लहूलुहान हो गई। बचाव करने आई उसकी मां को भी उसने पीट डाला। पिता की मौत के बाद मां और बेटी ही घर में थी, पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है ।
विस्तार:
धारदार हथियार (Mad lover beats her lover and her mother in revengue of rejection) के साथ हमला करने वाला पड़ोसी युवक फरार हो गया है, युवक की हरकतों से तंग आकर महिला ने दो दिन पहले भी पुलिस ने तहरीर दी थी, फिर तत्काल प्रभाव से पुलिस ने युवक को समझाकर, इंसानियत के नाते छोड़ दिया था।
बताया जाता है कि, हर रोज़ की तरह मां-बेटी घर में सो रही थी। इसी बीच एक तरफा आशिक (one sided lover) घर की दीवार फांदकर घर में घुस गया। उसने सो रही लड़की पर हमला कर दिया। लड़की ने बचाव की कोशिश की, तो आवाज सुनकर जगी मां ने विरोध किया। इसके बाद पागल युवक ने माँ पर भी हमला करके उन्हें जख्मी कर दिया। चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों के आने पर युवक धमकी देता हुआ, वहां से फरार हो गया । मां बेटी की तहरीर पर पुलिस ने दो दिन पूर्व युवक को पुलिस चौकी में बुलाकर समझाया था। उस वक्त उसने कोई हरकत न करने का आश्वासन भी दिया था।
हमले की जानकारी मिलने पर पुलिस (Mirzapur Latest News) घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां दोनों का इलाज़ किया जा रहा है। पीड़िता किशोरी ने बताया कि आरोपी हिमांशु अक्सर रास्ता रोककर उसे परेशान करता था। विवाह न करने पर जान से मारने की धमकी देता था, इसकी शिकायत तहरीर देकर की गई थी। पुलिस ने उसे बुलाकर बातकर समझाया था, लेकिन सरफिरा लड़का माना नहीं और आज उसने हमला कर दिया। अहरौरा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं।