Mirzapur News: घर में वर्दीधारीयों को बनाया गया बंधक?, जानिए पूरी कहानी
मड़िहान क्षेत्र के बघौड़ा गांव के लोगों ने वर्दीधारीयों को बनाया बंधक, वीडियो वायरल

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मड़िहान थाना क्षेत्र (Mirzapur) के बघौड़ा गांव से एक अजीब कहानी सुनने को मिल रही है। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल भी हो रही है। दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार दो वर्दीधारी बुधवार की आधी रात को एक घर में घुस गए। जहां परिजनों ने एक को बंधक बना लिया। इसके बाद कथित पुलिस कर्मियों की विनती के बाद उन्हें छोड़ दिया गया, जिसका वीडियो कुछ जगह पर वायरल हो रहा है।
पूरी घटना:
अभी इस तथ्य की पुष्टि नहीं हुई है कि वे किस आशय से घर में पहुंचे थे, भीतर हो रही बात चीत सुनकर बाहर सो रहे परिजन भी आंगन में आ गए और उन्होंने एक वर्दीधारी को बंधक बना लिया।
मिर्ज़ापुर
— भारत समाचार (@bstvlive) April 28, 2022
➡होमगार्ड को ग्रामीणों के बंधक बनाने का मामला
➡घर में घुसे पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल
➡रात डेढ़ बजे घर में घुसे थे पुलिस कर्मी
➡एक सिपाही मौका देख हुआ फरार
➡मड़िहान थाना क्षेत्र के बघौडा गांव का मामला.#Mirzapur
यह भी पढ़े: पुलिस को देख भागे दूल्हे वाले, बिन खाने खाए भागे बाराती, पढ़े पूरी ख़बर
शाम होते-होते इस विषय का वीडियो बना लिया गया और सोशल मीडिया पर यह वायरल भी हो गया। उच्च पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, इस घटना के पीछे का सच क्या है।