Mirzapur News: अभी तक नहीं सुलझी आग की समस्या, जल रहा है मिर्ज़ापुर का जंगल

आग के दरिया के सामने अग्निशमन विभाग अपने सीमित संसाधनों के कारण अपने आपको बेबस समझ रही है।

 
IMAGE: BHASKAR
वन सेंचुरी होने कारण इस जंगल में काफी संख्या में जंगली जानवर रहते हैं।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मैदानी और पहाड़ी इलाके में बसा मिर्ज़ापुर जिला बढ़ती गर्मी (Fire in Mirzapur Jungle) के साथ आग की समस्या से भी जूझ रहा है। जंगल, खेत, खलिहान और मकानों में लगी आग के आगे व्यवस्था फेल होती नज़र आ रही है। हलिया के जंगल (MIRZAPUR) में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है। हलिया वन रेंज में आज तीसरे दिन भी आग सुलगती रही। जिले में अग्निशमन विभाग के पास महज 6 ही गाड़ियां हैं। जिसमें से 4 बड़ी और 2 छोटी गाड़ी हैं। 1995 मॉडल की गाड़ी से राहत देने का दावा किया जा रहा । आग के दरिया के सामने अग्निशमन विभाग अपने सीमित संसाधनों के कारण अपने आपको बेबस समझ रही है।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: राजस्थान के राज्यपाल ने माँ विन्ध्यवासिनी का सपरिवार किया दर्शन पूजन

आग का दरिया और 6 गाड़ी:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सीमा तक फैला हलिया वन रेंज 23,595 हेक्टेयर में फैला है। वन सेंचुरी होने कारण इस जंगल में काफी संख्या में जंगली जानवर रहते हैं। जिसमें हिरण, नीलगाय, लोमड़ी, तेंदुआ, भालू, मोर एवं बारहसिंघा आदि शामिल हैं। जंगल में लगी आग एक जगह से लगने के बाद देखते ही देखते आग का दरिया बन जाती है। जंगल में लगी आग का आभास उठते धुएं से होता है। सीमित संसाधनों के कारण अग्निशमन विभाग अपने आप को बेबस पाता है। वहीं ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए पेड़ों की हरी टहनी तोड़कर आग को पीटते हैं। ताकि ज्वाला शांत हो और आग को बढ़ने से रोका जा सके।