Mirzapur News: मारपीट और दुष्कर्म आरोप में पीड़िता ने लगाई महिला आयोग से गुहार

3 जनवरी को पीड़िता जिगना थाना क्षेत्र के बौंता उमा प्रसाद आरोपी के घर पहुंची तो युवक ने गाली गलौज करते हुए उसे धमकी देकर घर से भगा दिया था।

 
image: op india
सीओ लालगंज उमा शंकर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) के  लालगंज सर्किल के जिगना थाना अंतर्गत शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म व धोखाधड़ी मारपीट (Man rapes and beats women in the name of marriage) के मामले मे इलकाई पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज़ कर लिया है। पीड़िता ने महिला आयोग में इंसाफ की गुहार लगाई थी।

विस्तार:

प्रयागराज जिले (Prayagraj News) के मांडा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने थाना क्षेत्र के बौंता बिशेषर गांव निवासी पवन कुमार उर्फ पट्टर पुत्र स्व चंद्र प्रकाश उर्फ पेटी पर शादी का झांसा देकर विगत 2.5 सालों से शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया । युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो युवक मुकर गया।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: परिवार के साथ माँ विन्ध्वासिनी के दर्शन करने पहुँचे अरविंद कुमार शर्मा

3 जनवरी को पीड़िता जिगना थाना क्षेत्र के बौंता उमा प्रसाद आरोपी के घर पहुंची तो युवक ने गाली गलौज करते हुए उसे धमकी देकर घर से भगा दिया था।

पीड़िता ने खुलासा किया है कि, जमीन खरीदने के नाम पर उससे 2.5 लाख रुपए भी हड़प लिया गया है। पीड़िता ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने उसकी फरियाद को अनसुनी कर दी थी। थक-हारकर उसने महिला आयोग की शरण ली। महिला आयोग के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस ने दुष्कर्म सहित धोखाधड़ी मारपीट के तहत मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी विजय कुमार सरोज ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया जाएगा।