Mirzapur News: जंगल से घर लौटा युवक, फिर अचानक हुआ पेट में दर्द, मौत

जंगल से लकड़ी लेकर लौट रहे युवक के पेट मे हुआ दर्द, मौत।

 
IMAGE: KERELA KAUMUDI
पेट दर्द होने से युवक की मौत।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur News) लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अमोई पुरवा के नौपुरवा बस्ती निवासी युवक जंगल से लकड़ी लेकर शाम को घर लौटा और पेट में अचानक दर्द (Suspicious death of man after stomach ache) होने लगा था। परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंचे थे। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद युवक की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है।

विस्तार:

लालगंज थाना (Mirzapur News) के संतनगर पुलिस चौकी अंतर्गत अमोई पुरवा के नौपुरवा निवासी अजय कोल जिसके उम्र 25 है, वह बुधवार को जंगल में लकड़ी लाने के लिए गया हुआ था। वह जंगल से लकड़ी लेकर वापस शाम को 5:00 बजे घर आ गया था। शाम को खाना खाने के बाद वह सो गया था। कुछ देर बाद पत्नी सीमा से पेट दर्द होना बताया गया था। जब तक परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के गाड़ी की व्यवस्था कर ही रहे थे कि, तभी वह अचानक बेहोश हो गया।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: शेयर बाजार में लाखों रुपया गंवाने से हताश सराफा व्यापारी, फाँसी के फंदे पर लटका मिला शव

आनन फानन में परिजन साधन की व्यवस्था कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंचे जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही पत्नी और परिजन रोने बिलखने लगे। मृतक अजय कोल को दो पुत्र एवं दो पुत्रियां है। पत्नी सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है।