Mirzapur News: मिर्ज़ापुर में चौराहों का होगा सुंदरीकरण, हमेशा साफ़-सफ़ाई का इंतज़ाम

अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने नगर में साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं।

 
image: bhaskar
डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का एक समय निर्धारित होना चाहिए।


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में चौराहो की हालत बड़ी खराब है, चौराहों पर हमेशा जाम और गंदगी रहती है। इसका दो कारण है, पहला तो लोग साफ़ सफाई हेतु जागरूक नहीं है। वहीं दूसरा सड़के उतनी ही है, लेकिन गाड़िया बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस बात पर एक विशेष चर्चा हुई है। नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ में एक बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने नगर में साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं।

शिवप्रताप ने कहा

"नगर के क्षेत्रों में जो कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों है, उनमें जीपीएस सिस्टम लगाया जाए। साथ ही साथ सफाई के प्रति जागरूकता के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए।"

और क्या बोले अपर जिलाधिकारी:

अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने आगे कहा कि, डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का एक समय निर्धारित होना चाहिए। प्रत्येक वार्ड में सफाई निरीक्षक सुपरवाइजर और सफाई नायक का नाम एवं मोबाइल नंबर लिखकर वॉल पेंटिंग या बैनर पर लगाया जाए।

यह भी पढ़ें: मिर्ज़ापुर में स्कूलों व कॉलेजों के बाहर घूमेंगी एन्टी-रोमियों की टीम

तड़के सुबह में ही हो निरीक्षण:

अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने अहम बैठक में आगे कहा कि,

हर दिन दिन सुबह 5 बजे 8 बजे तक सफाई होनी चाहिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वयं भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण होना चाहिए, वही नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर, चुनार और नगर पंचायत कछवां, अहरौरा के प्रमुख 10-10 चौराहों को चिन्हित कर उसका सौंदर्यीकरण कराया जाए। इसी प्रकार नगर के एंट्री पॉइंट पर भी सौंदर्यीकरण कराया जाए, ताकि चौराहों की खूबसूरती और निखर जाए।

बड़ी सड़कों के लिए क्या है हिदायत:

बड़ी सड़को के लिए नगर पालिका द्वारा मिर्ज़ापुर में बड़े और चौड़ी सड़कों पर मैकेनिकल स्वीपिंग के द्वारा रात में ही सफाई हो जानी चाहिए।

मिर्ज़ापुर नगर पालिका क्षेत्र में सफाई न होने का एक कारण यह भी है कि, यहां वाहन ज़्यादा है, चालक कम। डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए कुल 31 गाड़ियां उपलब्ध हैं, जिसमें 8 गाड़ियां वाहन चालक न होने से खड़ी हैं। इसपर अपर जिलाधिकारी ने तत्काल वाहन चालकों की नियुक्ति कर खड़ी गाड़ियों को भी संचालित कराने के निर्देश दिए है।